Thursday , February 2 2023

Big Boss 10: स्वामी ओम ने बानी के लिए इस्तेमाल किए गंदे शब्द कहा ये सब…

Big boss 10 की जब से शुरूआत हुई है तब से इस शो में कुछ ऐसा होता रहता है जो publicity बटोरता है।swami3

 कभी किसी contestant के कपड़े publicity बटोरते है तो कभी किसी के dialogues। आए दिन ऐसी खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
आपको बता दे कि हाल ही में bigg boss ने swami om ji को उनके दूर व्यवहार की वजह से घर से निकाल दिया था और जब से वो घर से निकाले गए हैं तब से वो सुर्खियां बटोरने के लिए रोज नया ड्रामा करते रहते हैं।
पहले उन्होंने घरवालों पर टिप्पणी की, फिर जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने सलमान खान को ISI का Agent तक बता दिया।
अब सबसे ज्यादा चौंकाना वाला मामला सामने आया है जिसमें ओम जी ने मीडिया को ये बोला है कि big boss के घर में रात को गंद काम होता है और उस काम के बारे में खुद Big boss और सलमान खान को भी पता होता है।
लेकिन TRP के लिए सब चुप रहते हैं। इसके अलावा स्वामी ओम ने ये भी कहा कि बानी घर में बाकी लोगों के साथ गंद काम करती है और बाकि घरवालों को ऐसा करने के लिए भी भड़काती है।
इस बात पर उन्होंने ये भी कहा कि घरवालों का पूरा साथ दिया जाता है और इस बात के लिए सभी को अच्छी खासी रकम भी मिलती है।
खैर अब बात जो भी हो स्वामी ओम हमेशा से ही सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ नया करते रहते हैं। अब ये बात कितनी सच्ची है और कितनी झूठी इसके बारे में किसी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
लेकिन जो भी हो ये छोटी छोटी चीजें बाहर viewers का entertaintment जरूर कर रही हैं।