Thursday , February 2 2023

अमेजॉन 100,000 बेरोजगारो को अमेरिका में देगी jobs

अमेजॉन ने बताया कि वह 2018 के मध्य तक देशभर में 100,000 full time jobs देगी।img_20170113122411

अमेरिका की ई-कॉमर्स एवं क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजॉन ने अमेरिका में अगले 18 महीनों में 100,000 से अधिक नए रोजगारों की योजना बनाई है।
अमेजॉन की रीटेल बिक्री में इजाफा हुआ है और इसकी रीटेल बिक्री 2016 की तीसरी तिमाही में 38 फीसदी रही है।कंपनी ने अक्टूबर 2016 तक 80,000 नए कर्मचारियों की भर्ती की है और इसके बाद अमेजॉन के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 300,000 हो गई है।