Thursday , February 2 2023

दो दिनों में ही इस फिल्म ने तोड़ा दंगल का रिकॉर्ड

सुपरस्टार चिंरजीवी ने नौ साल के बाद तेलुगू फिल्म ‘कैदी नंबर 150’ के साथ वापसी की हैं। ‘कैदी नंबर 150’ तमिल फिल्म ‘कथ्थी’ का रीमेक है, जो दुनियाभर में बुधवार को रिलीज हुई।img_20170113134817 (1)

आपको बता दें चिंरजीवी की फिल्म ‘कैदी नंबर 150’ को उनके फैंस दिल खोल कर प्यार दे रहें हैं. ‘कैदी नंबर 150’ ने सिर्फ दो दिनों में तेलगू भाषी राज्यों में 9 करोड़ की कमाई कर ली है।
इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2 दिनों में 47 करोड़ रहा है. वी.वी विनायक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कैदी नंबर 150’ में चिंरजीवी मुख्यभूमिका में हैं. इस फिल्म की शुरुआती कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है आने वाले कुछ दिनों में ये फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ेगी। जिनमें दंगल भी एक फिल्म होगी।