Friday , February 10 2023

पेट्रोल आज सस्ता हुआ या महंगा, डीजल के घटे दाम या फिर चढ़े, घर से निकलने से पहले चेक करें यहां

 एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम आज यानी सोमवार को स्थिर हैं। रविवार को के मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की 20-20 पैसे थी। इससे पहले पेट्रोल के दाम 128 दिन पहले यानी 15 अप्रैल को घटाए गए थे, जबकि इसके बाद 40 बार इसके दामों में बढ़ोतरी की गई। वहीं, डीजल इस महीने चौथी बार इसकी कीमत में कटौती की गई।इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। आइए जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल आज किस रेट से बिक रहा है।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर113.51102.77
अनूपपुर112.88100.49
रीवा112.48100.12
जयपुर108.5698.22
इंदौर110.1097.94
भोपाल110.0697.88
मुंबई107.6696.64
पटना104.1094.86
बेंगलुरु105.1394.49
रांची96.5394.02
चेन्नै99.3293.66
कोलकाता101.9392.13
नोएडा89.9289.64
लखनऊ98.7089.45
दिल्ली101.6489.07
चंडीगढ़97.8088.77
पोर्ट ब्लेयर85.1483.09

स्रोत: IOC

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम अभी भी सौ रुपए से अधिक हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर रह गया है। तेल कंपनियों ने यह कटौती उस वक्त की है, जब कच्चे तेल की कीमत कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। कच्चे की कीमत मई में 66.95 डॉलर प्रति बैरल, जून में 71.98 डॉलर और जुलाई में 73.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी। पर अब कच्चे तेल के दामों में काफी कमी आई है। तेल कंपनियों ने 18 अगस्त के बाद डीजल के दाम में चार बार 20-20 पैसे की कटौती की है। पर पेट्रोल की कीमतों में पहली बार कटौती हुई है। इससे पहले 36 दिन तक दाम स्थिर रहे। पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि की बात करें तो चार मई से 17 जुलाई तक पेट्रोल के दाम में 11.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 9.14 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इस इजाफे के बाद देश के ज्यादातर हिस्से में पेट्रोल के दाम सौ का आंकड़ा पार कर गया था।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

16 अगस्त  के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स वसूलते हैं। वहीं, डीजल पर केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स के रुप में वसूलते हैं। इसके अलावा माल भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है। यही वजह है कि 41.24 रुपये का पेट्रोल दिल्ली में 101.62 रुपये का हो जाता है। 2020 में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन तब महामारी की वजह से केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया था।