Friday , February 10 2023

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज टली, जानें इसका कारण

खतरनाक आतंकी संगठन  अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद देश में लगातार उथल-पुथल जारी है। इसका असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है, जहां पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। पहले दोनों देशों के बीच यह सीरीज श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेली जानी थी, लेकिन श्रीलंका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद इसे पाकिस्तान में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। वनडे सीरीज स्थगित करने का फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी चर्चा के बाद लिया गया है। इस बात की सूचना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने  अकाउंट के जरिए दी है।पीसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हमनें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की रिक्वेस्ट के बाद वनडे सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। एबीसी ने हमसे कहा था कि, उनके खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ, काबुल में फ्लाइट सम्बंधी दिक्कतों, ब्रॉडकास्ट सुविधाओं की कमी और श्रीलंका में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ये सीरीज स्थगित कर दी जाए। दोनों देश अब 2022 में इस सीरीज को आयोजित करने की कोशिश करेंगे।’बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेली जानी वाली यह वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा थी। अफगानिस्तान में खेल को लेकर जारी अनिश्चितता पर तालिबान पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि वह मेंस क्रिकेट में हस्तक्षेप नहीं करेगा। हालांकि महिला क्रिकेट के कार्यक्रम का भविष्य फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इस सीरीज को टालने का एक प्रमुख कारण अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का मानसिक तौर पर तैयार नहीं होना भी है।