Friday , February 10 2023

1000GB से ज्यादा डेटा और फ्री कॉल, Reliance Jio का साल भर चलने वाला प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे हैं, जो खासतौर से उन यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं, जिन्हें दिन भर में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। रिलायंस जियो का एक ऐसा ही प्लान 3499 रुपये का है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1,000 GB से ज्यादा हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, इस रिचार्ज प्लान में कई और फायदे भी मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के इस प्लान में क्या-क्या बेनेफिट दिए जा रहे हैं।1095GB डेटा और साल भर की वैलिडिटी 
रिलायंस जियो के 3499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। यानी, जियो का यह प्लान साल भर चलता है। जियो के इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है। प्लान में टोटल 1095 GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ फ्री में दिया जा रहा है। 740GB डेटा और साल भर की वैलिडिटी 
साल भर की वैलिडिटी देने वाला रिलायंस जियो का एक और प्लान 2599 रुपये का है। जियो के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। प्लान में टोटल 740GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेज सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।