नीरज बवाना गिरोह के कुख्यात बदमाशों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सलाखों के पीछे शराब की पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो पुलिस लॉकअप का है या फिर जेल के अंदर का इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैनौ सेकंड और 24 सेकंड के वीडियो में राहुल काला और उसका भाई नवीन बाली अपने साथियों के साथ नजर आ रहा है। कोठरी में सिगरेट, शराब, नमकीन और चिप्स के पैकेट बिखरे हैं, वे सभी इसका सेवन कर रहे हैं। राहुल 2014 से और नवीन 2019 से जेल में बंद हैं। वीडियो में इनके पास फोन भी पड़ा दिखाई दे रहा है और सलाखों के दूसरी तरफ कुछ लोग भी बैठे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल में ही स्पेशल सेल ने इन पर विरोधी गिरोह के सदस्यों की हत्या की साजिश रचने पर मुकदमा दर्ज किया था
मंडोली जेल में बंद दोनों भाइयों को पांच अगस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। फिर 10 अगस्त को मंडोली जेल पहुंचा दिया था। फिलहाल इस वायरल वीडियो को लोदी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के आफिस या फिर मंडोली जेल का बताया जा रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने जांच की बात कही है।