Sunday , February 19 2023

पति की मौत के अगले दिन दिया बेटी को जन्म, ससुराल वालों ने घर से निकाला, कहा- इससे नहीं चलेगा खानदान

कोरोना से जिस दिन पति की मौत हुई, उसके अगले ही दिन बेटी ने जन्म लिया। एक तरफ मां बनने का सुख, दूसरी तरफ पति का साथ छूटना। एक औरत के लिए इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है। कोरोना संक्रमण का खौफ और पति को खोने के दर्द के बीच ससुराल वालों ने महिला को घर से बेघर कर दिया। आज वह पांच महीने की बेटी को लेकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। बुधवार को कोतवाली थाने में एक मां बेटी को अधिकार दिलाने पहुंची। महिला को ससुरालवालों ने रखने से इनकार कर दिया। सास ने कहा, मेरा एक ही बेटा था, वह नहीं रहा। बेटी से खानदान नहीं चलेगा। बेटी को अधिकार दिलाने के लिए महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करायी है। 

डाकबंगला चौराहे पर है महिला का ससुराल

राजधानी के पॉश इलाके कहे जाने वाले डाकबंगला चौराहे के शाही कॉम्प्लेक्स में ही महिला का ससुराल है। महिला ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब ससुराल पहुंची तो सास-ससुर धोखे से घर में ताला लगाकर मुजफ्फरपुर चले गए। वह मुजफ्फरपुर स्थित अपने सास-ससुर के घर पहुंची तो वहां पर मारपीट करने लगे। यहां तक कि खाना देना बंद कर दिया।