बिहार में एक बार फिर से नक्सलियों ने कहर बरपाया है। ताजा मामला जमुई के चकाई के बोंगी इलाके के बाराटांड़ गांव का है। यहां बुधवार रात को नक्सलियों ने बाप और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनों पर गोलियां बरसाईं और उनकी हत्या कर दी।हत्या करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पोस्टर छोड़ा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या दो दर्जन थी। उन्होंने मुखबिरी का आरोप लगाकर बाप-बेटे को मौत के घाट उतारा है। दोनों की हत्या करते हुए नक्सलियों ने उनपर धारदार हथियार से भी हमला किया था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इस मामले पर जिले के प्रभारी एसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने बाप और बेटे की हत्या कर दी है। जिस इलाके में घटना हुई है वह दुर्गम पहाड़ी और नक्सल प्रभावित इलाके में आता है। पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022