Friday , February 10 2023

गोपाल मंडल के बयान पर बवाल, बीजेपी मंत्री ने जदयू से की ये मांग, कहा- सबूत है तो नेतृत्व को दें

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि संगठन और गठबंधन के खिलाफ बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जाती है। भाजपा ने ऐसा आदर्श स्थापित किया है। अभी जदयू विधायक गोपाल मंडल जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उससे यह दिख रहा है कि वे दूसरे मन: स्थिति में हैं। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे जदयू या भाजपा के बदले किसी और दल के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति की ओर से बयानबाजी करने पर कार्रवाई करनी चाहिए। कार्रवाई में देरी के सवाल पर कहा कि जदयू को इस पर कार्रवाई करनी है न कि भाजपा को। जदयू को भी अपनी पार्टी को अनुशासन में चलाने का दायित्व है। अगर जदयू विधायक के पास कोई सबूत है तो वे अपने नेतृत्व को दें, सरकार जांच कराएगी। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जदयू विधायक को इस तरह की बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। महज मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बात कही जा रही है। भाजपा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती रही है। उम्मीद है कि जदयू नेतृत्व जल्द ही विधायक पर कार्रवाई करेगा। सहयोग कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने फरयादियों की समस्याओं का निबटारा किया।