टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं और अक्सर ही फील्ड पर मैच की स्थिति को लेकर बातचीत करते हुए नजर आते हैं। रोहित के पास मौजूद कप्तानी का अनुभव कई बार कैप्टन कोहली के लिए बेहद फायदेमंद भी साबित होता है। वहीं, दोनों भारतीय खिलाड़ी मैदान पर घटने वाली चीजों को लेकर कभी-कभी एकसाथ नाराजगी भी जाहिर करते हुए दिखाई देते हैं। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है जिसमें रोहित विराट के साथ किसी चीज को लेकर अपनी नाराजगी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। फैन्स इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।वायरल हो रहे वीडियो में रोहित किसी चीज को लेकर विराट के साथ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं। रोहित की बात सुनकर कप्तान कोहली के चेहरे पर हल्की स्माइल भी देखी जा सकती है। रोहित शर्मा ओवल टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे और 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका और 50 रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने। आखिर में शार्दुल ठाकुर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया 191 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। शार्दुल ने महज 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी और कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया।शार्दुल ने अपनी फिफ्टी जड़ने के लिए 31 गेंदों का सामना किया और 57 रनों की आतिशी पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त किया। शार्दुल ने भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी जड़ी। इस मामले में उन्होंने विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 32 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। सफेद जर्सी में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम है। कपिल देव ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 3 छक्के और 7 चौकों से सजी शार्दुल की पारी की बदौलत ही भारत शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बच गया। 127 रन पर ऋषभ पंत के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरने के बाद शार्दुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के को रिमांड पर लेना शुरू किया और जमकर चौके-छक्के लगाए।