Friday , January 27 2023

मसूद बोले, गलत हैं दावे, पहले से भी कट्टर हो गया है तालिबान

पंजशीर घाटी में तालिबान के कब्जे ऐलान के बाद रेजिस्टेंस फोर्सेज के नेता अहमद मसूद सामने आए हैं। खुद के सुरक्षित होने की जानकारी देने के वह पंजशीर घाटी के हालात के बारे में लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अपने इन ट्वीट्स में मसूद ने दावा किया है कि पंजशीर में तालिबान के पीछे पाकिस्तान और आईएसआई का सपोर्ट है। गौरतलब है कि तालिबान इस बात का दावा कर चुका है कि पंजशीर में लड़ाई खत्म हो चुकी है।The Taliban are not fighting with us but the Pakistani army and ISI are leading them. The Taliban are not strong enough to compete with us but the Pakistan Army is cooperating with them

पाकिस्तान हमले कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय देख रहा है
मसूद का दावा है कि पंजशीर में तालिबान के साथ पाकिस्तान भी बमबारी में शामिल की है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि ऐसी ही एक बमबारी में फहीम दश्ती और मसूद के अन्य फैमिली मेंबर्स की जान जा चुकी है। मसूद ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के पंजशीर में सीधे हमले कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चुपचाप बैठकर देख रहा है। https://d2e0d7e7a7e06976c398a034723e5c49.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

तालिबान में दम नहीं, पाकिस्तान के दम पर इतरा रहा
इसके अलावा मसूद ने टि्वटर पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है। उनका दावा है कि यह पाकिस्तानी जेट प्लेन है, जिसे रेजिस्टेंस फोर्स ने मार गिराया है। मसूद ने टि्वटर पर लिखा है कि असल में यहां पर तालिबान नहीं लड़ाई लड़ रहा है। यह पाकिस्तान और आईएसआई है जो उसे समर्थन दे रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि तालिबान में इतना दम नहीं है कि वह हमारा मुकाबला कर सके। लेकिन पाकिस्तान और आईएसआई से मिलने वाले समर्थन के दम पर वह इतरा रहा है।