Friday , February 10 2023

प्रयागराज : नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रात भर तफरी करता रहा आनंद गिरी

नैनी केंद्रीय कारागार में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अपने नरेंद्र गिरि के हत्या के आरोपी योग गुरु आनंद गिरि बुधवार को पूरी रात जेल के अंदर तफरी करते रहे। एक मिनट भी वह सोए नहीं। आनंद गिरि को आम कैदियों से दूर कड़ी सुरक्षा वाले बैरक में रखा गया है। उसके हर हरकत की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। 

आनंद गिरी ने रात में कुछ खाना भी नहीं खाया। उसको भोजन में अरहर की दाल, आलू तोरई की सब्जी और रोटी दी गई थी। जिसे उसने खाने से मना कर दिया। उसके बाहर से भी कोई खाने-पीने की चीज नहीं मंगाई। बृहस्पतिवार की सुबह उसे पावरोटी, चाय और गुड़ दिया गया, जिसे उसने नहीं खाया। बैरक में वह काफी विचलित दिखा और चिंता उसके चेहरे में साफ झलक रही थी।

बैरक में नहीं लगा है कूलर, एसी
हमेशा से विलासितापूर्ण जीवन जीते आ रहे योग गुरु आनंद गिरि के लिए जेल का हाईसिक्योरिटी बैरक काल कोठरी साबित हो रही है। इसमें न तो एसी लगा है न ही कूलर लगाया गया है। यहां तक की टेलीविजन भी नहीं है। इसके कारण वह समाचारों से भी वंचित है। सुबह उसने पढ़ने के लिए समाचार पत्र मांगा, तो जेल प्रशासन ने उसे अखबार पढ़ने के लिए दिया।

बुधवार को न्यायालय के द्वारा 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के बाद उसे 4.43 बजे जेल के अंदर दाखिल करा दिया गया था। वारंट न आने के कारण वह काफी देर तक जेल के मेन गेट के अंदर चबूतरे पर बैठा रहा शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर वारंट आया। इसके बाद उसकी बैरक में एंट्री हुई। 
बृहस्पतिवार की सुबह आनंद गिरी और आद्या प्रसाद तिवारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। 

कोई मिलने नहीं पहुंचा
योग गुरु आनंद गिरि से दूसरे दिन भी कोई मिलने के लिए नहीं पहुंचा। दोपहर तक किसी ने भी उससे मिलने के लिए जेल प्रशासन से संपर्क नहीं किया था। यहां तक कि दोपहर तक उसके वकील भी उससे मिलने नहीं पहुंचे थे। दूसरे आरोपी आद्या प्रसाद तिवारी को आनंद गिरी से अलग दूसरे बैरक में रखा गया है। वह काफी दुखी और निराश दिख रहा है। बुधवार को तो वह बंदी रक्षकों से बातचीत करते हुए फफक पड़ा था। 

new ad