Friday , February 10 2023

MP की 90 बरस की दादी ने सीखा कार चलाना, जज्‍बे पर सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

देवास। मध्‍य प्रदेश के देवास जिले की 90 वर्षीय महिला रेशमबाई तंवर ने कार चलाना सीखा है। उनके इस कदम को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुक्‍त कंठ से सराहा है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है।

संदीप सिंह शहर नाम के शख्‍स से रेशमबाई का कार चलाते हुए वीडियो ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए। 90 साल की दादाी रेशम बाई तंवर ने इस उम्र में कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रहीं हैं फर्राटे।

उल्‍लेखनीय है कि 90 बरस की रेशमबाई देवास जिले के बिलावली की रहने वाली है। उन्‍होंने कार चलाना सीखा और अब हाइवे पर तेज गति से कार चला रही हैं।

new ad