Friday , February 10 2023

मौसम अपडेट: गुजरात, राजस्थान, मप्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। बारिश के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाण के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट महसूस की गई और लोगों को हल्की सिरहन महसूस हुई।  

बता दें, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारतीय मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। राजधानी दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में 29 तक बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। 

गुजरात में मूसलाधार बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश में भी अलगे पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। गुजरात में 25 व 26 सितंबर को मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं तटीय आंध्र प्रदेश में 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। 

पूर्वोत्तर में बन रहा निम्न दबाव क्षेत्र
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत व आसपास के इलाकों में निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। इस कारण शुक्रवार को कई इलाकों में बारिश हो सकती है। ओडिशा व पश्चिम बंगाल समेत जम्मू में तेज बारिश होगी। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। 

यहां जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कुछ राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान व गुजरात के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।

new