Friday , February 10 2023

पत्नी की पिटाई कर रहे पति का तस्वीर हुआ वायरल:रोजाना शिक्षक पिता द्वारा मां की पिटाई करने से 9 साल का बेटा था परेशान, मारपीट की तस्वीर किया वायरल; एक घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

खगड़िया के जयप्रकाश नगर मोहल्ला में किराए पर रहने वाले एक शिक्षक को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि घरेलू विवाद को लेकर शिक्षक अपनी पत्नी की रोजाना पिटाई करता था। मां की पिटाई से परेशान 9 साल के बेटे ने फोटो खिंच लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष और एसपी अमितेश कुमार ने मामले पर संज्ञान लिया और एक घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी फूल कुमार सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा गांव का रहने वाला है, जो प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में टीचर है। पत्नी और बच्चे के साथ वह जयप्रकाश नगर मोहल्ला के मिश्रा भवन में किराए पर रहता है। बताया जा रहा है कि पिटाई से तंग पत्नी शनिवार को चोरी छिपे महिला थाना पहुंची लेकिन उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार।

इधर, शनिवार की रात जब शिक्षक पति को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पत्नी को पीट-पीटकर कर लहुलुहान कर दिया। इस दौरान उनके बेटे ने मारपीट की तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो कुछ देर में वायरल हो गई। इसके बाद मामले में डीएम और एसपी ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

शिक्षक पति को भेजा जाएगा जेल: SHO
मामले में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि पत्नी से मारपीट के आरोपी शिक्षक को देर रात उनके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है। FIR दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

new