बेगूसराय के फुलवरिया में NH-28 पर रविवार सुबह हादसे में विवाहित छात्रा की मौत हो गई। 20 वर्षीय छात्रा अपने पति के साथ बाइक से BCECE द्वारा आज आयोजित डिप्लोमा-सर्टिफिकेट एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम (DCECE) – 2021 देने BSS इंटर कॉलेज, बेगूसराय आ रही थी। इसी दौरान बगराहा डीह के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहा पति सड़क के किनारे और छात्रा सड़क पर ही गिर गई। इसी बीच ट्रक छात्रा को रौंदते हुए तेजी से भाग निकला।
घटना के बाद पति समेत छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में पति को भी हल्की चोट आई है लेकिन हेलमेट पहने होने की वजह से वह सुरक्षित बच गया।
पांच माह पहले ही हुई थी शादी
मृतक छात्रा समस्तीपुर के विद्यापति थाना क्षेत्र के सोंठगामा वार्ड एक निवासी प्रवीण राय की 20 वर्षीया पत्नी मिंटू कुमारी है। दोनों की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। मिंटू कुमारी का मायका समस्तीपुर के ही मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोचहा में है। पति प्रवीण के अनुसार वह ससुराल से पत्नी को परीक्षा दिलवाने के लिए निकला था। उसका सेंटर बेगूसराय में बीएसएस इंटर कॉलेज था। उसने बताया कि टक्कर लगते ही उसकी पत्नी बीच सड़क पर गिर गई और उसी दौरान ट्रक चालक उसके सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। महज 5 माह पूर्व हुई शादी के बाद पत्नी के इस तरह दुर्घटना का शिकार होने ने दोनों परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है।