Friday , February 10 2023

शराब माफियाओं पर चला पुलिस व उत्पाद का डंडा:अलग-अलग जगहों से 20 लाख की शराब के साथ 5 गिरफ्तार, शराब लदे ट्रक और ऑटो जब्त, आज भेजा जाएगा जेल

लगातार कार्रवाई कर रही है। हर दिन जिले में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। शुक्रवार रात मुशहरी में 490 कार्टन शराब बरामद किया गया। वहीं शनिवार रात भी पुलिस और उत्पाद की टीम ने करीब 20 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त करते हुए पांच धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया।

बताया गया कि मनियारी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की हरियाणा से शराब की खेप मंगाई गई है। जिसे जिले के अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करना है। ट्रक पर भूसा लोड है। इसी के नीचे शराब की कार्टन को छुपाकर रखा गया है। प्रभारी थानेदार कुंदन कुमार ने टीम के साथ काजीइंडा चौक के समीप छापेमारी की। वहां पर उक्त ट्रक सड़क किनारे खड़ा था।

चालक-खलासी गिरफ्तार

टीम को देख चालक और खलासी भागने लगे। जिसे जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। तलाशी लेने पर 130 कार्टन शराब मिली। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ट्रक चालक हरियाणा के सन्दीप कुमार और खलासी रामदयाल के रूप में हुई। पूछताछ करने पर बताया की मनियारी के एक शराब माफिया ने ये खेप मंगवाई थी। उसने काजीइंडा में रुकने को कहा था। वह वहां पर आने वाला था। तभी पुलिस ने शराब के साथ उनदोनो को दबोच लिया।

ऑटो से शराब की तस्करी

उत्पाद विभाग की टीम ने बोचहां में छापेमारी कर ऑटो से शराब की तस्करी का उद्भेदन किया है। ऑटो से देसी और विदेशी शराब बरामद हुई। चालक मौके से फरार हो गया। इधर, अहियापुर थाना की पुलिस ने शराब के साथ तीन धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ कर नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है।