बीबीगंज रेल गुमटी नंबर 2 के पास ट्रैक काे पार करने के दाैरान कांटी थाने के कस्बा गांव की विद्यापति देवी दरभंगा-नई दिल्ली क्लाेन एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। सुबह 9.30 बजे हुए इस हादसे की सूचना लाेगाें ने पहले जीआरपी काे दी। जीआरपी ने बीबीगंज गुमटीमैन से बात की।
आउटर सिग्नल से बाहर का मामला हाेने के कारण जीआरपी ने इसे सदर थाने की पुलिस के अधीन का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। तब दुर्घटना की सूचना सदर थाने काे दी गई। वहां से एक प्रशिक्षु एसआई घटनास्थल देखने के लिए पहुंचे।
पीएसआई ने छटपटाती जख्मी महिला काे देखने के बाद सदर थाने में फाेन कर गाड़ी मंगवाई। इसके बाद उसे उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया गया और परिजनाें काे भी सूचना दी गई। इस दाैरान महिला करीब ढाई घंटे तक ट्रैक के पास छटपटाती रही।
गुमटी बंद होने पर भी ट्रैक क्रॉस करने से हुआ हादसा
एसकेएमसीएच के रिकाॅर्ड के मुताबिक महिला काे दाेपहर 12.46 में भर्ती कराया गया। तब तक काफी लेट हाे चुका था। डॉक्टर के अनुसार अत्यधिक खून बह जाने के कारण वे नहीं बचा पाए। करीब साढ़े 4 बजे माैत हाे गई। सदर थाने की पुलिस कांटी से आए परिजनाें के हवाले कर वहां से पहले ही जा चुकी थी।
माैत हाे जाने पर अहियापुर थाने की पुलिस ने पंचनामा बना पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पुत्र कमलेश ने एसकेएमसीएच में फर्दबयान दर्ज कराया है। बताया कि विद्यापति देवी खरीदारी के लिए शहर आई थीं। जीआरपी का कहना है कि रेलवे फाटक बंद हाेने के बावजूद ट्रैक क्राॅस करने के कारण यह हादसा हुआ।
- 09:30 बजे ट्रैक पर हुआ हादसा
- 12:00 बजे ट्रैक से ले जाया गया
- 12:46 बजे में एसकेएमसीएच में कराई गई भर्ती
- 04:30 बजे के करीब हाे गई माैत
इधर, पक्कीसराय चाैक पर दो घंटे तक पड़ा रहा अज्ञात का शव
नगर थाने के पक्कीसराय चाैक पर शनिवार काे एक अज्ञात व्यक्ति की माैत हाे गई। उसका शव सड़क के किनारे पड़ा रहा। शव देखने के बाद लाेगाें ने करीब 10 बजे नगर थाने की पुलिस काे सूचना दी। पुलिस ने उसे 12 बजे उठवाकर एसकेएमसीएच भेजा। बताया गया कि पक्कीसराय चाैक पर बड़ी संख्या में सुबह-सुबह ग्रामीण इलाके से मजदूर पहुंचते हैं।
यहां से जरूरतमंद काम के लिए मजदूर काे ले जाते हैं। उक्त व्यक्ति भी ग्रामीण क्षेत्र से ही आया था। आशंका है कि पहले से बीमार हाेने या हृदयाघात से अचानक उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने पहचान के लिए शव काे 72 घंटे तक एसकेएमसीएच में रखवाया है।
अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में बरूराज के एक यात्री की माैत
अवध-असम एक्सप्रेस में शनिवार काे डिब्रूगढ़ से आ रहे बरूराज के एक यात्री की माैत हाे गई। ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर शव काे उनके परिजन ले गए। जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि बरूराज के जगन्नाथ राम अपने दामाद प्रमाेद कुमार के साथ अवध-असम से आ रहे थे। वे पहले से ही बीमार थे। समस्तीपुर से ट्रेन खुलने पर उनकी तबीयत अधिक खराब हाे गई और कुछ ही देर में माैत हाे गई।