वाराणसी में सिगरा के फातमान रोड पर शुक्रवार शाम सवा चार बजे स्कूटी सवार महिला की चेन लूटकर भागे बाइक सवार दो बदमाशों को कमिश्नरेट पुलिस ने शाम साढ़े छह बजे रामनगर बंदरगाह के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच, रामनगर और सिगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों का बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
दोनों बिहार के भभुआ के रहने वाले हैं। चौकाघाट स्थित काटन मिल के रहने वाले चिकित्सक डॉ. वीके त्रिपाठी अपनी बेटी दिव्या अंकुश तिवारी को लेकर स्कूटी से महमूरगंज की ओर जा रहे थे। सिगरा फातमान के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बेटी के गले से चेन झपट्टा मार छीन लिया। इस दौरान बेटी के चीखने चिल्लाने पर दोनों बदमाश सिगरा की ओर ही किसी गली में मुड़ गए।
चेन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिटी कमांड कंट्रोल के जरिये फुटेज खंगालते हुए क्राइम टीम को लगाया। इसी बीच सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला को देर शाम सूचना मिली कि चेन लुटेरे रामनगर बंदरगाह के पास मौजूद हैं तो रामनगर थानाध्यक्ष अश्विनी पांडेय और क्राइम ब्रांच की टीमें अलर्ट हुई और घेराबंदी शुरू की। फोर्स ने बंदरगाह मार्ग को घेरा तो बदमाशों ने देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
इस पर जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस की गोली से घायल बदमाशों को तुरंत रामनगर चिकित्सालय ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाश की पहचान मंजूर आलम और महताब आलम निवासी खलासपुर भभुआ बिहार के रूप में हुई। अंतरराज्यीय दोनों बदमाश के कब्जे से दो अवैध असलहा, कारतूस, लूट की चेन और बाइक बरामद हुई है। – ए सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त
चंदौली, मिर्जापुर और बनारस में करते थे लूट
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी अमित कुमार, एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम से पूछताछ की। पुलिस आयुक्त के अनुसार दोनों बदमाशों ने चंदौली, मिर्जापुर के अलावा रामनगर और बनारस में भी कई चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। वह 110 किमी दूर से आकर इन इलाकों में चेन स्नेचिंग करते थे, उसके बाद आराम से बिहार निकल जाते थे।
लुटेरों को उन्हीं के अंदाज में जवाब दे रही पुलिस
शहर में चेन छिनैती करने वाले लुटेरों को कश्मिनरेट पुलिस उन्हीं के अंदाज में जवाब दे रही है। 20 जून 2021 को कमिश्नरेट पुलिस ने चेन लुटेरे प्रयागराज के धूमनगंज निवासी संतोष रावत को लंका क्षेत्र के लौटूवीर इलाके में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। 31 अगस्त 2021 को लुटेरे विनोद भारती को पुलिस ने कमच्छा स्थित जल संस्थान के पास मुठभेड़ में दबोचा था। जबकि 28 सितंबर की रात क्राइम ब्रांच की टीम ने लक्सा निवासी लुटेरे सचिन पटेल सिक्की को मुठभेड़ गिरफ्तार किया था।