आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन के अनुरूप बाल की कटिंग रखें। लंबे बाल रखने वाले पांच आरक्षियों को चेतावनी दी। एसपी ने परेड में भाग ले रहे डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया। परेड में सहायक पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर व प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे।
एसपी ने परेड निरीक्षण के बाद आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, डायल-112, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेंसी अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मेस में भोजन बनाने वाले लोग स्वयं साफ सफाई रखें और मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन तैयार हो।
भोजन बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल न हो। प्रतिसार निरीक्षक को लाइन में नाली व ड्रेंस साफ कराने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक लाइन में हर 15 दिवस पर पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन करें। उनकी समस्याओं का निदान कराएं। अच्छी वर्दी पहनने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।