Tuesday , February 14 2023

उज्जैन के बाल संप्रेक्षण गृह मालनवासा से भागे छह बाल अपचारी, दो को पकड़ा, चार की पुलिस कर रही तलाश

उज्जैन:शहर के बाल संप्रेक्षण गृह मालनवासा से छह बाल अपचारी के भागने की खबर है। ये बाल अपचारी चौकीदार और गार्ड की आंखों में मिर्च झोंककर भागे हैं। इनमें से दो हत्या के आरोप में यहां रखे गए थे। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही दो बाल अपचारी को पकड़ लिया। हालांकि चार अब भी फरार है। उज्जैन पुलिस उनकी खोजबीन में लगी है। उनके संभावित ठिकानों के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी उनकी तलाश की जा रही है।

new