Friday , February 10 2023

भिलाई में कार में मिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग राजनांदगांव बाइपास पर शराब दुकान के सामने कार में पुलिस आरक्षक पीयूष सिंह बैस की संदिग्ध हालत में शव मिला है। सिपाही के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व भिलाई मोहन नगर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में घटनास्थल पर आरक्षक कार मे बैठकर शराब पी रहा था। खुद शराब पीने के साथ ही वो आने जाने वाले राहगीरों को भी शराब का आफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरक्षक रात भर कार में ही था। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आशंका जताई है कि दिल का दौरा पड़ने से आरक्षक की मौत हुई है। आरक्षक आईयूसीएडब्ल्यू में पदस्थ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।