Friday , February 10 2023

एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे होटल में चाय पी रहे लोगों को कुचला, हादसे में दो की मौत

यूपी के ललितपुर में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे एक होटल में चाय पी रहे लोगों को कुचल दिया।हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। होटल पर खड़े कई लोग बाल-बाल बच गए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि थाना बार निवासी कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव ताजुद्दीन (65 साल) पुत्र कल्ले खां, तुराव अली (64 साल) पुत्र मुराद अली व ग्राम मोतीखेरा निवासी प्रमोद कुमार (45 वर्ष ) सहित कई लोग आज सुवह दस बजे कस्बे के गांधी चौक पर एक होटल पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने तीनों को रौंद दिया। इसके चलते ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खड़े लोग बाल बाल बच गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए बार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकत्सिकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत झांसी मेडीकल कालेज रेफर कर दिया। झांसी मेडीकल कालेज में चिकित्सकों ने तुराव अली व कांग्रेस नेता ताजुद्दीन खां को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रमोद की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार चल रहा है।