Tuesday , January 31 2023

कुदरत का करिश्‍मा: सहारा के रेगिस्‍तान में भारी बर्फबारी, जमी 3 मीटर तक बर्फ

अल्‍जीरिया। अफ्रीका के सहारा रेगिस्‍तान का नाम सुनते ही अच्‍छे-अच्‍छे का गला सूख जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा मरूस्‍थल माना जाने वाला सहारा का यह रेगिस्‍तान पानी की बूंद को तरसा देता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इसी रेगिस्‍तान में प्रकृति का एक और करिश्‍मा देखने को मिलता है।

Sahara 5

जी हां, इस रेगिस्‍तान में जहां आग बरसती है और रेत जलती है वहां क्रिसमस के बाद सफेद बर्फ के फोहे भी गिरते हैं। इस रेगिस्‍तान में बर्फबारी के बाद यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है। लेकिन इस साल यहां जो बर्फबारी हुई है उसे अब तक की सबसे ज्‍यादा बर्फबारी माना जा रहा है।

अल्‍जीरिया के ऐन सेफ्रा गांव में क्रिसमस से शुरू हुई हल्‍की बर्फबारी जारी रही और अब आलम यह है कि यहां बर्फ की 3 मीटर मोटी चादर बिछ गई है। इस रेगिस्‍तान के बर्फ से ढक जाने के बाद यहां का नाजारा यकीन से बाहर हो जाता है।

फोटोग्राफर्स जिनेदिन हशास और जैफ रॉबिन्‍सन की ली गई तस्‍वीरें देख कर समझ आता है कि वहां का नजारा कितना खूबसूरत होगा।बर्फ में मस्‍ती करते पर्यटक बर्फ से झांकती रेगिस्‍तान की रेदूर-दूर तक रेत की जगह अब सिर्फ बर्फ नजर आती है।पास के शहरों का नजारा भी कुछ ऐसा हो गया है।