Saturday , February 4 2023

फ्रैंकी ने किया ‘द सैटर्डे’ की रीयूनियन से इंकार, कहा- थक चुकी हूं

articleलंदन| सिंगर फ्रैंकी ब्रिज ने ‘द सैटर्डे’ के रीयूनियन से इनकार कर दिया है क्योंकि वह इस बैंड से थक गई हैं।

फ्रैंकी ने कहा, “मैं लंबे समय तक एक ही चीज करके थक गई हूं। मैं जानती हूं कि मैं भाग्यशाली थी कि मैं दो सफल बैंड से जुड़ी रही।”

खबरों के मुताबिक, ब्रिज ने कहा, “मैंने कभी म्यूजिकल थियेटर नहीं किया इसलिए मैं इसे कभी करना चाहूंगी।”

फ्रैंकी ब्रिज की साथी

हालांकि, उनकी बैंडमेट ऊना हीली ने कहा था कि उनका बैंड सही समय आने पर और प्रशंसकों के चाहने पर फिर एक साथ होगा। इस बैंड में मॉली किंग, रॉचेल ह्यूम्स और वनिसा व्हाइट भी हैं।