Sunday , January 29 2023

रईस के प्रमोशन के दौरान हुए हादसे पर बोले शाहरुख, हमारे जाने के बाद हुई मौत

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को मुंबई से दिल्ली के लिए निकले थे। उनके साथ अभिनेत्री सनी लियोनी भी थीं। इस दौरान ट्रेन जब बड़ोदरा स्टेशन पहुंची तो वहां उनके फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा और वे बेकाबू हो गए।shahrukh_1485216765
न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, बेकाबू भीड़ के चलते एक की मौत हो गई, वहीं दो पुलिस वाले घायल हो गए हैं। प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान हुई मौत पर शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है। शाहरुख ने कहा है कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारे सहयोगी के रिश्तेदार की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। किंग खान ने ये भी कहा कि हमारे जाने के बाद उनकी मौत हुई।
बताते चलें कि शाहरुख खान और ‘रईस’ की टीम  सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई। रात करीब 10.30 बजे बड़ोदरा स्टेशन पर उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जैसे ही ट्रेन रुकी भीड़ बेकाबू हो गई और एक दूसरे पर गिरने लगी।

इस दौरान दम घुटने से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं भीड़ को काबू करने में दो पुलिसवाले भी घायल हो गए।