Wednesday , February 1 2023

अपना दल और भाजपा में दस सीटों पर सहमति

 अपना दल और भाजपा के बीच दस सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है लेकिन बनारस और मिर्जापुर की छह सीटों पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। इस पर मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अनुप्रिया के बीच अंतिम दौर की वार्ता होगी।anupriya-patel_1470513856 (2)
 

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार फैजाबाद के गोसाईगंज, जौनपुर के मड़ियाहूं, प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज, इलाहाबाद के प्रतापपुर, फतेहपुर के जहानाबाद, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ सहित अन्य सीटों पर सहमति बनी है। अंतिम निर्णय मंगलवार को होगा। 

अपना दल 27 सीटों की डिमांड भाजपा से कर रही है। बनारस की रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और मिर्जापुर की छानबे, चुनार, मड़िहान सीटों के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से हुई वार्ता बेनतीजा रही। इस पर निर्णय के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आझ अमित शाह सेे बात करेंगी।