Friday , February 10 2023

जानें कब है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट

पी पुलिस में स्पोर्ट्स के तहत सिपाही (कॉन्स्टेबल) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 31 अक्टूबर है। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट  uppbpb.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण- पुलिस कॉन्स्टेबल स्पोर्ट्स कोटा के तहत होने वाली भर्ती में कुल 534 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें 335 पद पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए हैं। जिनमें कुश्ती, जूडो, वॉटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग समेत कुल 22 खेलों को शामिल किया गया है। बाकी बचे 199 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इनमें वॉलीबॉल, बास्टेकबॉल, कबड्डी, जूडो और तैराकी समेत कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण तिथियां- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू हुए थे और अंतिम तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदन के लिए कौन-से उम्मीदवार योग्य- जो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा पास हैं, वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं या परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आवेदन करने के योग्य नहीं हैं। आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-22 साल निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क- इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।