बिहार में वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधर, पढ़े पूरी ख़बर
November 2, 20220 Views
बिहार में त्यौहारों के बाद वायु गुणवत्ता की स्थिति सुधर रही है। एयर क्वालिटी सूचकांक कई जिलों में बीते दिनों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में दर्ज किया गया। औद्योगिक और बड़े शहरी केंद्रों में भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक बीते कई दिनों की अपेक्षा स्थिति सुधरी हुई नजर आ रही है। बिहार के मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस पर एयर क्वालिटी सूचकांक 50 से नीचे अच्छी स्थिति में दर्ज किया गया। वहीं सूबे में बुधवार की सुबह सीवान में एयर क्वालिटी सबसे बदतर रही। सीवान में AQI 271 दर्ज किया गया।
मौसम में बदलाव के साथ ठंड बढ़ रही है। धुंध और कोहरे के साथ साथ वायु प्रदूषण के बढ़ने के आसार जताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पॉल्यूशन में कण आगामी कुछ दिनों में धुंध और कोहरे के चलते बढ़ सकते हैं। राजधानी पटना में सभी केंद्रों पर AQI 200 के नीचे दर्ज किया गया।
शहर
स्थान
AQI
हवा कैसी है
अररिया
खरहिया बस्ती
131
अच्छी नहीं है
आरा
डीएम ऑफिस
180
अच्छी नहीं है
औरंगाबाद
गुरुदेव नगर
141
अच्छी नहीं है
बेगूसराय
आनंदपुर
180
बेतिया
कमलनाथ नगर
192
अच्छी नहीं है
भागलपुर
कचहरी चौक
89
ठीक है
मायागंज
128
अच्छी नहीं है
बिहारशरीफ
डीएम कॉलोनी
119
बक्सर
सेंट्रल जेल
डाटा नहीं है
छपरा
दर्शन नगर
189
अच्छी नहीं है
दरभंगा
टाउन हॉल
217
खराब है
गया
कलेक्टर ऑफिस
129
अच्छी नहीं है
करीमगंज
131
अच्छी नहीं है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान
66
ठीक है
हाजीपुर
ओद्योगिक क्षेत्र
139
अच्छी नहीं है
कटिहार
मिर्चाईबाड़ी
247
खराब है
किशनगंज
एसडीओ ऑफिस
118
अच्छी नहीं है
मंगुराहा
वन विभाग गेस्ट हाउस
30
अच्छी है
मोतिहारी
गंडक कॉलोनी
250
खराब है
मुंगेर
टाउन हॉल
103
अच्छी नहीं है
मुजफ्फरपुर
बुद्दा कॉलोनी
144
खराब है
दाउदपुर कोठी
147
अच्छी नहीं है
डीएम ऑफिस
113
अच्छी नहीं है
पटना
दानापुर डीआरएम ऑफिस
140
अच्छी नहीं है
शिकारपुर हाई स्कूल
103
अच्छी नहीं है
तारामंडल
119
अच्छी नहीं है
मुरादपुर
131
अच्छी नहीं है
राजबंशी नगर
175
अच्छी नहीं है
समनपुरा
184
अच्छी नहीं है
पूर्णिया
मरियम नगर
134
अच्छी नहीं है
राजगीर
डांगी टोला
89
ठीक है
सहरसा
पुलिस लाइन
145
अच्छी नहीं है
समस्तीपुर
डीएम ऑफिस
145
खराब है
सासाराम
दादा पीर
100
ठीक है
सिवान
चित्रगुप्त नगर
271
खराब है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-
AQI का रेंज
हवा का हाल
स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50
अच्छी है
बहुत कम असर
51-100
ठीक है
संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200
अच्छी नहीं है
फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300
खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400
बहुत खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500
खतरनाक है
स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा