Friday , January 27 2023

ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

सिविल डिफेंस लखनऊ एवं भारतीय विकास समिति का संयुक्त आयोजन

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सिविल डिफेंस लखनऊ एवं भारतीय विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह राजाजीपुरम कालोनी के सी.राजगोपालाचारी पार्क में संपन्न हुआ। समाजसेविका मीतू सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का आग्रह के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों को चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सिविल डिफेंस लखनऊ के सीनियर सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा मौजूद रहे।

संस्था अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्कूल के 150 बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर आधारित ऑनलाइन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप-ए में यशस्वी यादव सर्वश्रेष्ठ, अदविक यादव प्रथम, रुद्र निगम द्वितीय, समीक्षा दीक्षित तृतीय, ग्रुप-बी में आराध्या सर्वश्रेष्ठ, रूपांश राजवंशी सर्वश्रेष्ठ द्वितीय, अक्षिता प्रथम, यशस्वी धीमान द्वितीय, एशना श्रीवास्तव तृतीय, ग्रुप-सी में अंतरा सर्वश्रेष्ठ, अक्षयदीप शुक्ला प्रथम, सोनाक्षी रस्तोगी द्वितीय, उन्नति गुप्ता तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में वैष्णवी मिश्रा सर्वश्रेष्ठ, वैभव कुमार वर्मा प्रथम, आरवी गुप्ता द्वितीय, वीर कश्यप तृतीय, ग्रुप-बी में तन्वी वर्मा सर्वश्रेष्ठ, पल्लवी गुप्ता प्रथम, तनीषा श्रीवास्तव द्वितीय, रम्यता कौर तृतीय विजेता रहे, सर्वश्रेष्ठ को 1000/- की चेक और प्रथम, द्वितीय, तृतीय को शील्ड प्रदान की गई साथ ही सभी प्रभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

मौके पर जनसमूह को सिविल डिफेंस के सीनियर सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया। हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व -संपन्न, समाजवादी पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों की सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय विकास समिति अध्यक्ष रामगोपाल सिंह, एस.पी. तिवारी, रमाकांत शुक्ला, श्रीश मिश्रा, अजय कुमार वर्मा, वी.के. सक्सेना, सुनील प्रसाद, अनिल मिश्रा, प्रतीक्षा सैनी, अवलेश मिश्रा, सचिन कश्यप, विनोद कुमार, परवेज जिलानी, अनुराग कुमार, मोहम्मद मतीन, अर्पित सिंह सहित सैंकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।