यूपी-राजस्थान समेत 7 राज्यों में कल से गिर सकता है पानी
भोपाल/लखनऊ : देश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश हुई। तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से उज्जैन में 8वीं और शाजापुर में 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति में गुरुवार को 2 जगह एवलॉन्च हुआ। प्रदेश में भारी बर्फबारी से 263 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-राजस्थान समेत 7 राज्यों में कल से बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि 28 से 30 जनवरी तक इन राज्यों के कई जिलों में पानी गिरने की संभावना है।
राजस्थान में 28 जनवरी से एक बाद फिर बारिश का दौर शुरू हाे सकता है। मौसम विभाग ने इस बार बारिश के साथ जयपुर समेत 13 जिलों में ओले गिरने की भी आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दो दिन बाद एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के एक्टिव होने से मौसम में ये बदलाव होगा। इसका असर 29 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में रहेगा। चूरू में आज न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। यहां एक दिन पहले तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस पर था। इसी तरह फतेहपुर का तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस गिरा। इसी तरह गंगानगर में तापमान 7.4 से गिरकर 5 पर और चित्तौड़गढ़ में तापमान 8.5 से गिरकर 6.8 पर पहुंच गया