इनमें अस्पताल संचालक डॉ विकास हाजरा व उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा शामिल
धनबाद (झारखंड) : शहर के बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में भीषण आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। सभी की मौत आग के धुंए के चलते दम घुटने से हुई है। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में मृत लोगों में अस्पताल के संचालक डॉ विकास हाजरा (62), उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा (56), इनकी मेड तारा देवी (70), शुभम खमारू (28) और शम्भू सिंघा (30) शामिल हैं। मृतकों में एक पालतू कुत्ता भी है, जो डॉक्टर दंपति के साथ ही रहा करता था। हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के जाने-माने हाजरा क्लिनिक एवं अस्पताल में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे आग लग गई। अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान था। अस्पताल और आवास के बीच कॉरिडोर है, जिसमें लगी आग फैलकर डॉक्टर दंपति के आवास तक पहुंच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। सामने स्थित डॉक्टर दंपती के बिल्डिंग से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है। साथ ही वहां मौजूद लोग सीढ़ी के सहारे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।