Thursday , February 2 2023

फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन जरूर करें

नेटवर्क के सदयों ने कहा, जो गलती हमने की वह आप न करें

लखनऊ : फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन न करने का नतीजा है कि आज मैं फाइलेरिया से ग्रसित हूँ| मेरी बात मानिए- आप इसे नजरंदाज न करें| आशा कार्यकर्ता जब घर पर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने आयें तो उसका सेवन जरूर करें| यह बातें फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की सदस्य शीलावती ने मंगलवार को ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को बतायीं| मोहनलालगंज ब्लॉक के रहीम खेड़ा गाँव में ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के लिए आशा कार्यकर्ता रविंदरी ने सामुदायिक बैठक आयोजित की| उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को हाथी पाँव भी कहते हैं क्योंकि पीड़ित व्यक्ति का पैर हाथी के पैर के समान हो जाता है|पिछले 15 साल से उनका दायाँ पाँव फाइलेरिया से प्रभावित है| फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें क्योंकि इससे दवा खाकर ही बचा जा सकता है| यदि किसी को एक बार यह बीमारी हो गई तो वह ठीक नहीं होती है और यदि लापरवाही बरती तो व्यक्ति दिव्यांग तक हो सकता है|

इस मौके पर आशा कायकर्ता ने बताया कि 10 फरवरी से लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी | दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी को इस दवा का सेवन करना है| आशा कार्यकर्ता जब दवा का सेवन कराने आयें तो सेवन जरूर करें और इस बात का ध्यान रखें कि खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है | एक बात और, हो सकता है कि दवा खाने के बाद जी मितलाना, चक्कर आना या उल्टी हो लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है| यह अपने आप ही ठीक हो जाएगा| ऐसा व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण होता है| ज्यादा दिक्कत लगे तो घर के पास के स्वास्थ्य केंद्र या आशा कार्यकर्ता या रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटीम) से संपर्क करें| इस मौके पर स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) की प्रतिनिधि भी उपस्थित रहीं|