Monday , February 13 2023

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की नि:शुल्क परामर्श और दवाएं वितरित की

वाराणसी : नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड पोस्ट नंबर एक और मीरा फाउंडेशन की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 118 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के उपरांत आवश्यक परामर्श और दवाएं वितरित हुई। दंत चिकित्सक डा.पीयूष पांडेय ने बच्चों को दांतों की सुरक्षा के उपाय बताए। डा.पांडेय ने 60 से अधिक लोगों की दांतों की जांच कर आवश्यक परामर्श और दवाएं प्रदान किए। शिविर में बालरोग विशेषज्ञ डा.गौरव कुमार गुप्ता और नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.रितेश राय ने भी लोगों को परामर्श दिया।

शिविर का शुभारंभ नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वाले संजय कुमार राय ने किया। स्वागत मीरा फाउंडेशन के ट्रस्टी विजय कुमार (टाटा) ने किया। संयोजन पुर्णेन्दु हलधर, सोनम प्रसाद, अमरनाथ विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, सेक्टर वार्डेन अयन बोस, निजामुद्दीन, दीपशिखा, अजय कन्नौजिया, तीर्थराज सिंह, प्रमिला देवी, शाज़िया, अरविन्द कुमार, शाइन्दा हसीब आदि शामिल रहे।