Tuesday , February 21 2023

स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग : भारत के निशांत देव ने जीत से की शानदार शुरुआत

भारत के निशांत देव— ब्लू जर्सी में : (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय चैंपियन निशांत देव ने सोमवार को बुल्गारिया के सोफिया में स्ट्रैंड्जा मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। 71 किग्रा बाउट में चीन के वांग पेइचेंग के खिलाफ मुकाबला करते हुए निशांत ने अपने प्रतिद्वंद्वी के हमलों को कुशलता से चकमा देकर शुरुआत की। जैसे-जैसे बाउट आगे बढ़ी, दक्षिणपूर्वी ने चतुराई दिखाई और पेइचेंग पर दबाव बनाया। हरियाणा में जन्मे मुक्केबाज पूरी बाउट में नियंत्रण में थे। उन्होंने अपने चीनी समकक्ष पर प्रभुत्व जमाने के लिए शक्तिशाली, सटीक मुक्के मारे और सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 से जीत हासिल की। अब वह मंगलवार को राउंड ऑफ 16 में 2020 ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता आयरलैंड के एडन वॉल्श से भिड़ेंगे।

दिन के दूसरे बाउट में सुनीता 54 किग्रा वर्ग में यूएसए की पेट्रीसियो शेरा मा से 0-5 से हार गईं। 2022 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुमित एक्शन में होंगे। वह पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में ग्रीस के सोतिरोपोलोस इयासन से भिड़ेंगे। जबकि कलाइवानी महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में फिलीपींस की टेसारा क्लियो से भिड़ेंगी, जबकि अनामिका और विनाक्षी क्रमश: 50 किग्रा और 57 किग्रा वर्ग में चीन की चांग युआन और अजरबैजान की हमजायेवा अघामालियेवा मशाती का सामना करेंगी।