Thursday , February 9 2023

अभी अभी: बीजेपी प्रत्याशी पियूष रंजन की बीवी का वीडियो हो रहा है वायरल

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के करछना से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष रंजन की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब एक महिला अपने आप को बीजेपी प्रत्याशी पीयूष की पत्नी बता रही है, साथ ही पीयूष द्वारा खुद को प्रताणित करने व जान से मार देने…noida_rape_650_110116021653

भारतीय जनता पार्टी ने पियूष रंजन निषाद को करछना विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले पियूष राजनं का राजनीति में नया नाम है। पीयूष के खिलाफ इन दिनों एक तथाकथित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने आप को पीयूष की पत्नी बता रही है, साथ ही पीयूष द्वारा खुद को प्रताणित करने व जान से मार देने की धमकी देने की बात कह रही है।

महिला किरण वर्मा ने आरोप लगाया है कि पीयूष रंजन निषाद ने दो शादी की है और उनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी है। जिस महिला ने आरोप लगाया है वो लखनऊ की रहने वाली है। महिला का कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी के साथ वह काफी लंबे समय से जुड़ी है और वह जिस फ्लैट में वह रहती थी, उसमें बीजेपी के कई नेताओं का आना जाना था

 महिला किरण वर्मा का आरोप है कि उसे लगातार लखऩऊ छोड़ने को कहा जा रहा है कि जब महिला ने भरण पोषण के लिए पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने इस प्रत्याशी को टिकट दिये जाने का भी विरोध किया है। महिला ने वीडियो में कहा है कि यदि मेरी जान को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार पूरी तरह से बीजेपी नेता पीयूष ही होंगें।


]