Thursday , January 26 2023

भारत में कल से चल रहा है मौत का तांडव, चारों ओर हाहाकार मचा

img_20161213091443

चेन्नई: साइक्लोन वरदा सोमवार दोपहर 2.15 बजे चेन्नई से टकराया। मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में हवाओं की रफ्तार 192 Kmph रिकॉर्ड की गई। हवाओं के चलते कई पेड़ उखड़ गए और कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम भी हो गया।

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि तेज हवाओं से तमिलनाडु में 10 लोगों की मौत हो गई। चेन्नई में 4, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में 2-2, नागापट्टिनम में एक और विलुपुरम में एक शख्स की मौत हुई। तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने हादसे में जान गंवाने वालों की फैमिली को 4 लाख रुपए देने का एलान किया। सेना और एनडीआरएफ ने रिलीफ ऑपरेशन शुरू कर दिया। 8008 लोगों को 95 रिलीफ कैंपों में शिफ्ट किया गया। 
साइक्लोन के चलते चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में मंगलवार को सभी स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन बंद रहेंगे। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सीएम ओ पन्नीरसेल्वम से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। राजनाथ ने कहा, “गृह मंत्रालय ने हालात पर नजर बना रखी है।
51-new_1481548005
केंद्र वरदा से प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद देने को तैयार है।’ सेना और एनडीआरएफ रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।एनडीआरएफ के अफसर संतोष कुमार ने बताया कि 7 टीमें आंध्र प्रदेश के लिए रवाना की गई थीं। तूफान के चलते सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन बंद कर दिए गए थे लेकिन मंगलवार को ये सेवाएं बहाल कर दी गईं।
साइक्लोन के चलते 50 फ्लाइट्स पर असर पड़ा। ये फ्लाइट्स देरी से चलीं या उनके रूट बदले गए। तमिलनाडु सरकार ने एन्नोर और पलावेरकाडु इलाकों में रहने वाले लोगों से घर छोड़ने की अपील की।
NDRF की 19 टीमें तैनात
आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 19 टीमें तैनात की गई थीं। आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में जरूरी चीजें हैं। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सबअर्बन रेल नेटवर्क को फिलहाल बंद कर दिया गया।
5-new_1481548004
चेन्नई तक जाने वाली या शुरू होने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया या डायवर्ट कर दिया गया। आंध्र प्रदेश के कोस्टगार्ड डीआईजी ने कहा कि दो मछुआरों को बचाने के लिए भेजा गया शिप खराब मौसम के चलते पहुंच नहीं सका।
नेवी ने क्या किए इंतजाम
 नेवी के चीफ पीआरओ कैप्टन डीके शर्मा के मुताबिक, नेवी के दो शिप्स शिवालिक और कडमाट पर 10 डाइविंग टीमें भी तैनात की गईं। विशाखापत्तनम में 22 डाइविंग टीमें स्टैंड बाई पर थीं। इसके अलावा एक सर्वे शिप को भी स्टैंडबाई पर रखा गया। राजाली और देगा नेवल एयर स्टेशन पर नेवी एयरक्राफ्ट भी ऑपरेशन के लिए तैयार रखी गई थी। आर्मी अफसरों के मुताबिक, रेस्क्यू-रिलीफ ऑपरेशन के लिए 7 टुकड़ियां तैनात की गईं।
स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित
सोमवार को चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवलूर समेत तटीय इलाकों के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई। अन्ना यूनिवर्सिटी ने सोमवार को होने वाले एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी। मछुआरों को समंदर में जाने को लेकर वॉर्निंग दी गई। मौसम विभाग का कहना है कि 100 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे खतरा हो सकता है।
 
तूफान का असर: कई ट्रेनें रद्द
हाईअलर्ट के मद्देनजर सदर्न रेलवे ने एहतियातन कुछ ट्रेनों को रद्द किए जाने का एलान कर दिया। चेन्नई सेंट्रल और एगमोर स्टेशन पर इमरजेंसी टेलीफोन बूथ खोला गया। अफसरों के मुताबिक सुल्लुरपेट्टा से चेन्नई सेंट्रल तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन, विजयवाड़ा-चेन्नई सेंट्रल पिनाकिनी एक्सप्रेस, गुडुर और चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसी तरह नेल्लोर-सुल्लुरपेटा मेमू लोकल गुडुर और सुल्लुरपेट्टा के बीच रद्द कर दी गई।
चेन्नई सेंट्रल और गुम्मिडीपुंडी के बीच हर घंटे केवल एक ईएमयू लोकल चलाई जाएगी। चेन्नई-अरक्कोनम, चेन्नई-तम्बारम-चेंगलपट्टु और चेन्नई एमआरटीएस खंड पर रोजाना ईएमयू चलती रहेगी। वहीं, स्टेशन पर लोगों की सहूलियत के लिए आपात टेलीफोन बूथ लगाया गया। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर बूथ नंबर 044-29015206 और एगमोर स्टेशन पर 044-29015202 हैं।
 ‘वरदा’ का क्या मतलब है?
‘वरदा’ का मतलब अरबी या उर्दू में ‘गुलाब’ होता है। यह नाम पाकिस्तान ने रखा है। हिंद महासागर में आने वाले चक्रवाती तूफानों के नाम आठ देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाईलैंड मिलकर तय करते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
– चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर: 044-25619206, 25619511, 25384965, 25383694, 25367823, 25387570
– पुड्डुचेरी हेल्पलाइन नंबर: 1077, 1070
– कुड्डालूर हेल्पलाइन नंबर: 1077, 04142-220700, 231666
सेना, एनडीआरएफ का रिलीफ ऑपरेशन शुरू
– आंध्र प्रदेश कंट्रोल रूम नंबर: 0866-2488000
– तमिलनाडु कंट्रोल रूम नंबर: 044-28593990