Sunday , February 19 2023

परेड के लिए हुआ पूर्वाभ्यास

पुलिस लाइन में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास हुआ। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पूर्वाभ्यास के दौरान एसपी मुनिराज ने कमियों के बारे में परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को विस्तार से बताया। साथ ही उसे सुधारने की भी बात कही। गणतंत्र दिवस की परेड का कमांड सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने किया। वहीं  द्वितीय कमांडर के रुप में प्रतिसार निरीक्षक शिवप्रसाद सिंह  रहे।police-line-on-the-republic-day-of-the-cultural-program-of-school-children-practicing-kids-kingdom_1485280092
 
परेड में सबसे पहले मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया।  जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर ध्वज को सलामी दी। साथ ही परेड एलाइमेंट से शुरु हुई। परेड में पुरुष टोली के साथ साथ महिला पुलिसकर्मियों की टोली और एनसीसी छात्राओं की टोली शामिल रही। इसके अलावा यूपी 100, अग्निशमन, रेडियो शाखा ,बाइक दस्ता भी मौजूद रहा। एसपी मुनिराज ने पुलिसकर्मियों को सेवा भाव की शपथ दिलाया। परेड के बाद जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान एएसपी रविंद्र सिंह, सीओ सिटी पंकज सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव और शमा शेख ने किया।