Thursday , April 13 2023

शिक्षात्मक फिल्में बालकों के कोमल मस्तिष्क पर डालेंगी सकारात्मक व गहरा प्रभाव

फिल्मोत्सव के तीसरे दिन 12 हजार छात्रों ने देखी शिक्षात्मक बाल फिल्में

लखनऊ : सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे 12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) के तीसरे दिन बुधवार को लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 12,000 छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्में देखी। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के तीसरे दिन का विधिवत शुभारम्भ हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के साथ वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र पाण्डेय एवं फिल्म व टीवी कलाकार देव जोशी व अनिरुद्ध दवे ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर भूपेन्द्र पाण्डेय, देव जोशी व अनिरुद्ध दवे ने अपने संबोधन में बच्चों को अच्छी शिक्षात्मक फिल्में देखने को प्रेरित किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 104 देशों की 612 शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं।

‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत हजारों बच्चों ने आज द गोल्ड चेन, अहिल्याबाई होल्कर, न्यू शूज, स्वच्छता का अविष्कार, फ्री टु फ्लाई, रिल्पान्सबिलिटी, माई गार्डेन, सही राह, गुलाबी नोट, व्हेन यू वर वाइल्ड, स्पार्क ऑफ लाइफ, जैसी अनेक उत्कृष्ट फिल्मों का आनन्द उठाया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म व टीवी कलाकार तनू वर्मा, देव जोशी ने कहा कि शिक्षात्मक फिल्में बालकों के कोमल मस्तिष्क पर सकारात्मक व गहरा प्रभाव डालेंगी और उनमें महान बनने के विचार पैदा करेंगी। टीवी कलाकार अनिरुद्व दवे ने कहा कि सीएमएस का यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल छात्रों व युवा पीढ़ी को शिक्षाप्रद फिल्मों के माध्यम से अच्छाई की राह पर बढ़ने की प्रेरणा दे ही रहा है। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बाल फिल्मों का यह महोत्सव सिर्फ लखनऊ ही नहीं अपितु प्रदेश व देश के बच्चों को भी नैतिकता व चारित्रिक उत्थान का पाठ पढ़ा रहा है।