Thursday , April 27 2023

पच्चीस वर्षों का विकास लक्ष्य पाने के लिए जुटानी होगी अधिकाधिक बौद्धिक सम्पदा : फरहा बानो

आरएसएमटी में ‘बौद्धिक सम्पदा जागरूकता’ पर अतिथि व्याख्यान 

वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में “बौद्धिक सम्पदा” पर आयोजित अतिथि व्याख्यान की मुख्य अतिथि फरहा बानो, संयोजक-निपम टिफैक, ने संस्थान के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि भारत को आने वाले पच्चीस वर्षों के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो उसके लिए हमें अधिकाधिक बौद्धिक सम्पदा अर्जित करनी होगी। बौद्धिक सम्पदा में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पेटेंट, डिज़ाइन, ट्रेड मार्क, भौगोलिक संकेतक, कॉपीराइट, इत्यादि पर अधिकार जमाना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे आगे आये और अधिक से अधिक बौद्धिक सम्पदा अर्जित करने हेतु प्रसारित हो जाये।

इस अवसर पर अतिथि का स्वागत करते हुए निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि इस अतिथि व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को बौद्धिक सम्पदा प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम का सञ्चालन एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर अनुराग सिंह सहित समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।