Sunday , July 2 2023

पिछले साल की अपेक्षा इस बार दोगुने से अधिक रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर इस बार 13 हजार यूनिट ब्लड का कलेक्शन
गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 1206 यूनिट ब्लड का कलेक्शन हुआ

लखनऊ : विश्व रक्तदाता दिवस पर गत 14 जून को पूरे प्रदेश में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से करीब 13 हजार यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया है। पिछले साल विश्व रक्तदाता दिवस के माध्यम से जुटाए गए छह हजार यूनिट ब्लड की अपेक्षा इस बार दोगुने से अधिक कलेक्शन हुआ है। प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा का कहना है कि विश्व रक्तदाता दिवस के बारे में व्यापक जनजागरूकता का परिणाम रहा है कि इस बार इतनी बड़ी मात्रा में ब्लड का कलेक्शन हुआ है। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में सबसे अधिक 1206 यूनिट ब्लड का कलेक्शन गौतमबुद्धनगर जनपद में हुआ है।

इसी तरह मथुरा में 1106 यूनिट, लखनऊ में 948 यूनिट, कानपुर में 736 यूनिट और मेरठ जनपद में 706 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया है। प्रमुख सचिव ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि जरूरतमंद रोगियों को आसानी से खून मुहैया कराया जा सके । प्रमुख सचिव का कहना है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिन लोगों या संस्थाओं ने रक्तदान किया है या लोगों को इसके लिए प्रेरित किया है, वह सभी बधाई के पात्र हैं। राज्य रक्त संचरण परिषद और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी इसमें बड़ी भूमिका रही, वह सभी भी बधाई के पात्र हैं।