Saturday , January 28 2023

पासपोर्ट बनवाना है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी

अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नहीं बनवाया तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान जा सकती हैpassport_1479619910
 
अब डाकघर में भी पासपोर्ट बनेंगे। डाकघरों में पासपोर्ट बनाने का काम 25 जनवरी से आरंभ हो गया है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह काम आरंभ किया जा रहा है। 

बाद में सभी राज्यों की राजधानी के डाकघरों में पासपोर्ट बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इस संबंध में विदेश मंत्रालय व संचार मंत्रालय में आपसी सहमति बन गई है। 

कर्नाटक के मैसूर व गुजरात के दाहोद में 25 जनवरी को डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो गए है। आने वाले महीनों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इंदौर, उदयपुर, सिलीगुड़ी व शोलापुर के डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेंगे। 
मंत्रालय के मुताबिक पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपना साक्षात्कार निर्धारित करवा सकते हैं। धीरे-धीरे डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र का दायरा बढ़ाया जा सकता है।