– परेड की शुरुआत विंग कमांडर रमेश कुमार दूबे के नेतृत्व में होगी। परेड की शुरूआत में चार एमआई-17 हेलिकॉप्टर आकाश से फूल बरसाएंगे। इनमें से एक हेलिकॉप्टर तिरंगा लेकर उड़ेगा, जबकि तीन अन्य हेलिकॉप्टरों पर सेना, नौसेना और वायु सेना का झंडा फहराएगी।
– राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सेना के जवानों को मरणोपरांत अशोक चक्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
– परेड में सेना और अर्धसैनिक बलों के 15 दस्ते अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए मार्च करेंगे।
– राजपथ पर इस बार परेड में 17 राज्यों की झांकियां निकलेंगी। झांकियों में इन राज्यों की कला और संस्कृति को दिखाया जाएगा
– पहली बार राजपथ पर किसी दूसरे देश की सेना भी परेड में हिस्सा लेगी। संयुक्त अरब अमीरात के 144 जवान इस परेड में हिस्सा लेंगे।
– राजपथ पर पहली बार स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस और सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला ध्रुव हेलिकॉप्टर भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर हिंदोस्तान की शान बढ़ाएगा।
– सेना के जवान मोटर साइकिल से लेकर हैलीकाप्टर व लड़ाकू विमानों के साथ हैरत अंगेज करतब भी करते दिखेंगे।
– परेड की शुरुआत में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी फ्लाइंग ऑफिसर हरसिमरनजीत कौर कर रही हैं तो विदेशी सेना केमार्चिंग दस्ते में गतिमान उपग्रहीय टर्मिनल की जानकारी कैप्टन तमन्ना भसीन देंगी।
– पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडू, मणिपुर, असम, उड़ीसा की झांकी महिला प्रधान है। वहीं, स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों में सैला लोकनृत्य, युवाशक्ति का आह्वान,असम संग तिरंगा में युवा शक्ति संग महिलाओं को फोकस किया जाएगा।
– गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगाता हुआ राष्ट्रपति भवन