Tuesday , August 15 2023

भाजपा यूपी में परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी : सरवर सिद्दीकी

कहा, लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारत को तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और वंशवाद को उखाड़ फेकना होगा

सुरेश गांधी

वाराणसी : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दकी ने गुरुवार को आजादी के अमृतकाल के पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वंशवाद क्विट इंडिया, तुष्टिकरण क्विट इंडिया के आह्वान की तारीफ करते हुए कहा कि देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने की रक्षा के लिए भारत को तुष्टिकरण की राजनीति, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से छुटकारा पाना होगा। श्री सिद्दीकी ने कहा कि मोदी के आह्वान पर भाजपा पूर्वांचल सहित पूरे यूपी में परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी। विपक्ष पर पीएम मोदी के तंज का जिक्र करते हुए सरवर सिद्दीकी ने कहा, आज, जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है, तब पीएम मोदी ने तीन चीजों का आह्वान किया है- राजनीति में व्याप्त परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों भारत छोड़ो। क्योंकि अगर देश के लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा करनी है तो परिवारवाद और भ्रष्टाचार को भारत छोड़ना ही होगा।

सरवर सिद्दीकी ने परिवार वंशवाद के अर्थ पर जोर दिया और कहा, यह तब होता है जब किसी नेता का बेटा या बेटी पार्टी का नेता बनेगा। न केवल एक नेता बल्कि वह या तो पीएम सीएम बनेगा या पीएम सीएम पद का उम्मीदवार बनेगा। चाहे उनकी क्षमता कुछ भी हो।” कांग्रेस के खिलाफ अपने आक्रामक रुख को तेज करते हुए सरवर ने कहा कि राहुल गांधी की पैकेजिंग और री-पैकेजिंग अभी भी चल रही है। लेकिन क्या कांग्रेस कभी राहुल गांधी को भारत जैसे देश का नेता बनने में सक्षम मानती है? सरवर सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन तीनों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए शहर से लेकर देहात तक में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे, लोगों को जागरुक करेंगे. देश के लोकतांत्रिक अस्तित्व को बचाने के लिए इन तीनों को भारत छोड़ना पड़ेगा. देश की राजनीति में सुचिता लाने के लिए इन तीनों का त्याग करना पड़ेगा.