पुरस्कार वितरण के साथ ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ सम्पन्न
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ पूरे विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना प्रवाहित करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। किड्स गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल (प्रथम शाखा), जलगाँव, महाराष्ट्र ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया।इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया। डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के इन बच्चों ने यहाँ एकता व शान्ति की जो मशाल प्रज्वलित की है, वह निश्चित रूप से वसुधैव कुटुम्बकम के सपने को साकार करेगी और विश्व एकता व विश्व शान्ति के मुकाम पर पहुँचाएगी।
समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों व अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शैक्षिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या व अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्लुएन्स-2023 की संयोजिका रुचि भुवन जोशी ने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले महोत्सव में कई देशों के छात्र इस महोत्सव से जुड़ेंगे एवं सारे विश्व को एकता व शान्ति की प्रेरणा देंगे।