Saturday , February 4 2023

नीतीश के ‘रंगीन मिजाज’ विधायक का नया कारनामा

new-controversy-of-this-jdu-mla-shyam-bahadur_1481608982जनता दल यूनाइटेड( जेडीयू) के विधायक श्याम बहादुर फिर सुर्खियों में हैं। बार-बालाओं के साथ डांस करते विधायक श्याम बहादुर की कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। अब एक नया विवाद उनसे जुड़ा है। खबर है कि नशे में धुत विधायक ने एक पुलिस अधिकारी से गाली-गलौच की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
खबर के मुताबिक, सिवान की सराय ओपी पुलिस देर रात गश्त कर रही थी। तभी विधायक की गाड़ी पहुंची और गाड़ी से उतरकर विधायक ने पुलिस कर्मियों को गाली देनी शुरू कर दी। जब अन्य पुलिसकर्मी ने मना किया तो उनके साथ बदसलूकी की और हाथापाई पर उतारू हो गए।

एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जानकारी के बाद आसपास के थानाध्यक्षों को जांच के लिए घटनास्थल भेजा गया था, पर तब तक विधायक जा चुके थे। मामले की पड़ताल की जा रही है।

वहीं ये भी सवाल उठ रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी के बाद विधायक नशे में कैसे थे। बताते चलें कि विधायक पर कई बार बार-बालाओं के साथ डांस का भी आरोप लग चुका है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।