Friday , February 3 2023

तैमूर के जन्म के बाद करीना का हुआ ये हाल, देखकर भी नहीं पहचान पाएंगे आप

मुंबई : बॉलीवुड की छम्मकछल्लो करीना कपूर को माँ बने हुए एक महीना हो चुका है. प्रेगनेंसी के बाद अक्सर एक्ट्रेस का लुक चेंज हो जाता है. करीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्हें एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. लेकिन उन्हें लोग आसानी से पहचान नहीं पाए. करीना का नया लुक उनके एक फैन ने शेयर की है.Kareena-Kapoor1

दरअसल माँ बनने के बाद करीना पहली बार बांद्रा के एक सैलून के बाहर नजर आईं. करीना का वजन तैमुर को जन्म देने के बाद का काफी बढ़ गया है. इसलिए उन्हें एक बार में पहचान पाना मुश्किल था.

करीना का नया लुक

प्रेगनेंसी के दौरान काम करने वाली करीना बॉलीवुड में अपनी वापसी जरुर करेंगी. माँ बनने के बाद फिल्मों से दूरी बनाने का तो सवाल ही नहीं आता. लेकिन करीना की मौजूदा अंदाज में ऐसा होना संभव नहीं है. उन्हें बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए अपने लुक पर काफी काम करना पड़ सकता है.

अभी के लिए करीना ने अपने बालों का नया मेकओवर कराया है. इस अंदाज में वह अच्छी लग रहीं थीं लेकिन पहले जैसी चमक फीकी रही.

करीना ने पिछले महीने की 20 तारीख को तैमुर अली खान को जन्म दिया. करीना की प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी के बाद भी वह सुर्खियों में रहीं. बच्चे का नाम तैमूर रखने के बाद देश में इसका काफी विरोध हुआ. सोशलसाइट्स पर कुछ लोगों ने करीना के बच्चे का वेलकम किया. वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना की.