RSMT में एमबीए एवं एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) में एमबीए एवं एमसीए के दस दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में अतिथियों एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने कहा कि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधिधियों में संतुलन स्थापित करके आप सभी अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर जेपी पाण्डेय, कुलपति, एकेटीयू, लखनऊ ने ऑनलाइन माध्यम से नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों का सदुपयोग करने के लिए आप सबको समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपसभी को अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त प्रबंधन एवं तकनीक से सम्बंधित आवश्यक कौशल अवश्य सीखना चाहिए। इनके सहायता से आप सभी अपनी रोजगार की संभावनाओं को एक नए स्तर पर ले जा सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमएमटीयू के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर एस के काक ने ऑनलाइन माध्यम से नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावना है। इसलिए तकनीक एवं प्रबंधन के प्रशिक्षुओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता में प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुजीत कुमार दुबे, निदेशक, प्रबंध शास्त्र संसथान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर एस के सिंह एवं प्रबंध शास्त्र विभाग के पी एन सिंह ने पाठ्यक्रम एवं अनुशासन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनीता कालरा ने किया। सञ्चालन गरिमा आनंद ने किया।