Tuesday , January 31 2023

बलिया पुलिस ने उपेंद्र तिवारी के प्राइवेट गनर के असलहे जब्त

नरहीं पुलिस ने भरौली के अमवा चट्टी के पास से गुरुवार की शाम फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी के प्राइवेट गनरों के असलहे जब्त कर लिए। पुलिस के मुताबिक बगैर आदेश असलहे के साथ गनरों को लेकर साथ चलना आचार संहिता का उल्लंघन है।